https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि, 2 और महिलाओं की मौत


अनूपपुर। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को प्राप्त 216
रिपोर्ट में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दो महिलाओं की मौत शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2711 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 291 है। अब तक 2403 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 की मृत्यु हो चुकी हैं।

पहली मृत्यु वेंकटनगर की कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय महिला की मौत शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। महिला की हालत पूर्व से ही गम्भीर बनी हुई थी। सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. एससी राय ने बताया कि 8 अप्रैल को महिला को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिनों तक इलाज होने के बाद 10 अप्रैल को शहडोल रेफर कर दिया गया था।  

दूसरी मौत ग्राम चकेठी की 65 वर्षीय की महिला शहडोल रिपर होने के बाद जा रही थी जो रास्ते में खत्म हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...