https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना मांगा आशीर्वाद


कोरोना के साये दूसरे वर्ष भी मना राम जन्मोत्सव उत्सव,
घरो में हुई विषेश पूजा अर्चना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी कोरोना ने धार्मिक नगरी अमरकंटक सहित पूरे जिले में ग्रहण सा नजारा दिखा, आज राम नवमी होने पर भगवान राम की मंदिर सूने दिखाई दियें। घरों में ही भगवान राम का पूजन किया गया। रामनवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन हो गया है।

चैत्र मास की नवमी पर भगवान राम के जन्म होने का दिन माना गया है। राम मंदिर सहित सभी मंदिर सूने पड़े हुए थे। मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजन अभिषेक किया गया उसके बाद मंदिर के पट बंद कर दिया गया। हिंदू संप्रदाय के लोगों द्वारा घरों में भी रामनवमी का पूजन कर कोरोना संक्रमण से मुक्ती के लिए भगवान राम का जन्मोंत्सव मना कर आशीर्वाद मांगा। चैत्र नवरात्रि का समापन बुधवार को हो गया।


जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर ने मंगलवार से 15 दिनों के लिए पूर्ण तालाबंदी से वर्ष प्रदिपदा व चैत नवरात्रि का त्योहार लोगो ने घर में रह कर माता की पूजा अर्चना कर अनुष्ठान कर अष्ठमी का उपवास के साथ कन्याभोज के आयोजन में भी कोरोन का साया रहा। चैत नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी का महोत्सव में मंदिरो में धूमधाम से नही मन सका, पुजारी के अलावा दो-चार लोग ही राम जन्मोत्सव मनाया। राम जन्मोत्सव न मना पाने का मलाल लोगो में रहा तो वहीं कोरोना को लेकर मन में था कि भीड़ होने से कोरोना चैन टूट सकती है जिससे जिले के लोगो ने घरो में रह कर मां की अराधना की। कोरोना का असर रहा कि भंडारा का प्रसाद भी नही मिला। बुधवार को जिला मुख्यालय की प्रसिद्घ रामजानकी मंदिर में राम जन्मोत्सव का आयोजन पूरी तरह फीका रहा, मंदिर में पुजारी के अलावा दो-चार लोगो ने ही विधिवत विषेश पूजा अर्चना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...