https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

संक्रमित व्यक्ति दुकान में सामान बेचते पाए जाने पर एसडीएम ने 6 दिन के लिए किया सील


अनूपपुर
। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकनें अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी जैतहरी विजय डेहरिया ने जैतहरी ने मुख्य बाजार में सोमवार को जागरूकता अभियान चलाकर व्यापारियों सहित लोगों को संक्रमण से बचने के लिए की समझाइश देते हुए दुकानदारों तथा आमजन से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।

इस दौरान मुख्य बाजार में गुप्ता किराना स्टोर के परिवार में कोरोना संक्रमित निकलने के बावजूद दुकान खोलकर सामान बेचते पाए जाने पर तत्काल एसडीएम ने दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई। जो 25 अप्रैल तक सील रहेगी।

एसडीएम जैतहरी नगर भ्रमण कर घूम-घूम कर समझाईश दी। जहां लोगो को मास्क का उपयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले की समझाईश दी। इस कदौरान पटवारी हल्का जैतहरी डमरु पटेल, उपनिरीक्षक थाना जैतहरी एसके तिवारी, किरण लता मिश्रा, प्रधान आरक्षक चोखे लाल मलैया, प्रदीप अग्निहोत्री, रवि गुप्ता तथा आरक्षक शैलेंद्र भट्ट तथा नगर परिषद जैतहरी से कुलदीप मिश्रा, संजीव राठौर तथा अमितेश तिवारी साथ रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...