कोविशील्ड वैक्सीन बुधवार या गुरूवार के आने की संभावना
अनूपपुर। जिले में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 3 अप्रैल को जिले के 23 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण बंद रहा। वहीं 4 अप्रैल को सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहें। शनिवार को तीन केंद्रों पर 318 लोगों को टीकाकरण किया गया है। इनमें राजेन्द्रग्राम सीएमचसी पर 160 के लक्ष्य में 159 टीके और जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बने दो केंद्रों में 160 में 159 टीके दिए गए। इस प्रकार जिले में कोरोना वैक्सीन शून्य हो गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की डिमांड पर भोपाल से 3180 डोज या 318 वॉयल को-वैक्सीन की खेप रविवार की देर रात अनूपपुर पहुंचने की सम्भावना है। वहीं कोविशील्ड वैक्सीन बुधवार या गुरूवार के आने की संभावना है।
बताया जाता है कि पूर्व में भोपाल ने पोर्टल पर दर्ज हो रहे टीकाकरण की रिपोर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों से कह दिया था कि जबतक पोर्टल पर टीकाकरण के डोज शून्य नहीं प्रदर्शित करेंगे तबतक कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं होंगे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की मुसीबत बढ़ गई थी। लेकिन अब थोड़ी बहुत राहत मिली है। चिकित्सकों का कहना है कि यह खेप भी एकाध दिनों में ही समाप्त हो जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि भोपाल से को-वैक्सीन की 3180 डोज उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि पूर्व से जिले में 560 डोज उपलब्ध है। इस प्रकार 1440 डोज हुए। लेकिन 2507 के लक्ष्य में यह आधी है। सम्भावना है कि बुधवार तक भोपाल से कुछ और वैक्सीन की खेप उपलब्ध हो जाए।
सात सेंटर पर होंगे टीकाकरण
सीएमएचओ ने बताया कि को-वैक्सीन की उपलब्धा पर शासन के निर्देश में उन स्थानों पर उपयोग किया जाना है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी, कोतमा, राजेन्द्रग्राम सहित अमरकंटक, बिजुरी एवं परासी में सोमवार से टीकाकरण हो सकेंगे।
13 दिन में दूसरी बार कम पड़ा टीका
जिले में टीकाकरण के प्रति लोगों में रूचि बढ़ी, जिसके कारण पिछले माहभर में लक्ष्य के शत प्रतिशत टीकाकरण का प्रयास किया गया है। इनमें कुछ केंद्र ऐसे भी रहे जहां डेढ़ सौ प्रतिशत तक टीकाकरण हुआ। जिसका परिणाम यह हुआ 13 दिनों में दूसरी बार टीका कम पड़ा जिसमे 21 मार्च के बाद 2 अप्रैल को टीका कम पड़ गया।
रविवार देर रात तक को-वैक्सीन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि रविवार देर रात तक को-वैक्सीन की 3180 डोज अनूपपुर को उपलब्ध होगी,जिसे सोमवार को सात केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। वहीं कोविड शील्ड बुधवार -गुरूवार तक पहुंचने की उम्मीद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें