https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण जरुर करवाएं - डां. एससी राय


अनूपपुर
। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। जिला मुख्यालय के साथ सभी विकासखंडों में टीकाकरण कार्य चल रहा है। कोरोना से बचने के लिये टीकाकरण अवश्य करवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एससी राय तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डा एसबी चौधरी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले में टीकाकरण के 40 केंद्र बनाये गयें हैं। जिनके माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अनूपपुर विकासखंड में 9 स्थानों पर, जैतहरी में 6, कोतमा में 11 एवं पुष्पराजगढ़ विकासखंड के 14 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। को - वेक्सिन के दूसरे डोज भी देना शुरू कर दिया गया है। जिन लोगों को को -वैक्सीन के प्रथम डोज लग चुके हैं,वह अपना दूसरा डोज अनूपपुर उत्कृष्ट विद्यालय में आकर लगवा सकते हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। लोगों को अपने से टीकाकरण कार्य में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...