https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

तीन माह का हितग्राहियों को नि:शुल्क अनाज, अप्रैल में पैसे से उठाए खाद्यान्न के बदले जुलाई में मिलेगा

वितरण में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान राशन की दुकानों पर आने वाले हितग्राहियों की सुरक्षा और सुविधा में अब खाद्यान्न हितग्राहियों को तीन माह का एकमुश्त अनाज वितरित किया जाएगा। जिसमें अप्रैल, मई जून माह शामिल किया गया हैं। इस दौरान जिन हितग्राहियों ने अप्रैल में आदेश से पूर्व पैसे से राशन का उठाव किया है, ऐसे हितग्राहियों को नि:शुल्क अनाज जुलाई माह में उपलब्ध होगा। जिला प्रशासन ने वितरण के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। वहीं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने भी आदेश में सभी शासकीय दुकानदारों सहित खाद्यान्न वितरण से सम्मिलित अमले में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि वितरित होने वाले खाद्यान्न नि:शुल्क होंगे। इसके लिए हितग्राहियों को राशन दुकानों पर पैसे का भुगतान नहीं करना होगा। इस व्यवस्था से जिले के लगभग 1 लाख 40 हजार हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने शासन के निर्देश में सभी 312 दुकानों को राशन वितरण के निर्देश दिए हैं। वहीं विभाग का कहना है कि शासन के आदेश में जारी किए गए निर्देश विलम्ब से जारी हुए हैं, जिसमें अप्रैल माह के दौरान अधिकांश हितग्राहियों ने खाद्यान्न का उठाव कर लिया है, लेकिन जो शेष बचे हैं उनको नि:शुल्क वितरित होगा। यह खाद्यान्न कोरोना संक्रमण में किसी योजना के तहत वितरित नहीं किया जाएगा, बल्कि संक्रमण से बचाव में सामान्य वितरण प्रणाली के तहत एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि इस वितरण के बाद स्थानीय भंडारण गोदामों को भी खाली किया जा सकेगा और नए भंडारण के लिए जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी।

मशीन पर लगेंगे थम्ब, रजिस्टर में दर्ज होगा वितरण

तीन माह के राशन वितरण में जिला प्रशासन ने खाद्यान्नों के कालाबाजारी या हितग्राहियों को कम उपलब्ध कराने पर अब अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक के साथ स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, उपपंजीयक सहकारिता-सहकारी समितियों के अधिकारी शामिल होंगे। इनके द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जहां निगरानी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राशन का वितरण होगा। इसमें हितग्राहियों से थम्ब मशीन पर पहचान लगवाया जाएगा, लेकिन दुकानदारों द्वारा राशन वितरण का विवरण रजिस्टरों में  भरा जाएगा। ताकि दुकानों को हुए आवंटन और वितरित किए गए खाद्यान्नों का नोडल अधिकारी द्वारा मिलान किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी।

अमानक खाद्यान्नों पर होगी विशेष निगरानी

विभागीय सूत्रों के अनुसार गोदाम खाली करने और एक साथ तीन महीने के मिलने वाले खाद्यान्न को लेकर विभाग ने स्थानीय निगरानी समिति और सेल्समैनों को दुकान पर आने वाले खाद्यान्न को लेकर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि गोदामों से अमानक खाद्यान्नों का वितरण न हो सके। दरअसल वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान तीन माह के लिए कोरोना सक्रमण के लिए आवंटित हुए पीएम खाद्यान्न योजना में कोतमा गोदाम से 18 हजार क्विंटल अमानक चावल को आवंटित राशन के साथ मिलाकर बांट दिया गया था।

जिलें में हितग्राहियों की संख्या

अनूपपुर विकासखंड में 23343, जैतहरी में 41486, कोतमा में13337, पुष्पराजगढ़ में 51543 हितग्राही है, जबकि नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर में 1899, जैतहरी में1135, बिजुरी में 2307 अमरकंटक में 916, पसान में 1929 तथा कोतमा में 2727 हितग्राही हैं।

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने बताया कि तीन माह के लिए खाद्यान्न का वितरण होगा, जिसने अप्रैल माह में पैसे देकर अनाज उठाए हैं उन्हें जुलाई माह में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। खाद्यान्नों के वितरण पर कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं, जिसमें गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...