https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

सब्जी मंडी को स्थानांतरित, दो दिन बाद खुलले से रहीं भारी भीड़,मंगलवार को हटेगी मांस दुकाने


अनूपपुर
। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने अनूपपुर सब्जी मंडी को स्थानांतरित करते हुए नवीन स्थान नए बस स्टैंड में लगाने की निर्देश के बाद 19 अप्रैल से सब्जी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान नवीन स्थानों पर लगाना प्रारंभ कर दिया है। दो दिन बाद मंडी खुली इसकी वजह से काफी भीड़ रहीं। किंतु पुराने स्थान की अपेक्षा नए स्थान में लोगों को काफी सहूलियतें रही।

ज्ञात हो कि 14 अप्रैल को कोविड-19 प्रभारी एवं प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनूपपुर सब्जी मंडी को नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड रेलवे अंडर ब्रिज के पास संचालित करने के निर्देश दिए थे साथ ही मंत्री ने यह भी कहा था कि अब सब्जी दुकान सडक़ों पर नहीं लगेगी। जिस पर नगर पालिका ने 15 अप्रैल को आदेश जारी कर 16 अप्रैल से किसानों एवं व्यापारियों से नवीन स्थान में सब्जी मंडी संचालित करने का आग्रह किया था जिसके बाद 16 अप्रैल को किसानों व सब्जी विक्रेताओं ने आदेश ना मिलने वाह नवीन स्थान पर सुविधाएं ना होने की बात कहते हुए प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं की मांग रखी वहीं प्रशासन ने सोमवार से कुछ सुविधाएं देते हुए सब्जी मंडी को नवीन स्थान पर संचालित कराई। वहीं पुराने स्थान में कुछ लोगों ने दुकानें खोलनें की कोशिश की जिसे पुलिस ने समझाईश देकर बंद करा दिया। नपा अधिकारियों से सब्जी मंडी तो स्थानांतरित करा दिया अब सडक़ो में लगने वाली दुकानों के लिए क्या रणनीति बनाती हैं और इन्हें कहा स्थान देते हैं यह समय ही बताएगा। आज थोक मंडी नवीन निर्माणाधीन बस स्टैंड व फुटकर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान लगाई गई।


मांस दुकानों को मंडी से हटाने की मांग

लंबे अरसे से मांस दुकानों को मंडी से हटाने की मांग को लेकर आसपास के लोग हुआ नगर की जनप्रतिनिधि की है किंतु प्रशासन हटाने में असमर्थ रहा है। मांस और सब्जी की दुकान साथ साथ लगा करती थी किंतु अब सब्जी मंडी के स्थानांतरित होने के बाद मांस दुकानें भी पूर्व में बनाए गए स्थानों पर संचालित कियें जाने की बात स्थानिय लोगो ने प्रशासन की है।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने बताया कि आज सब्जी मंडी स्थानांतरित किया गया है धीरे-धीरे वहां अन्य सुविधाएं हो जाएंगी। मांस दुकान को हटाने के लिए मंगलवार से मुहिम चलाकर सभी को व्यवस्थित पूर्व निर्धारित स्थान पर भेजा जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...