https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

मंदिर रहें सूने,लोगों घरों में मनाया पवन पुत्र का प्राक्टोत्सव,कोराना से निजात के लिए की प्रार्थना


मंदिर रहें सूने,
लोगों घरों में मनाया पवन पुत्र का प्राक्टोत्सव,कोराना से निजात के लिए की प्रार्थना

अनूपपुर। वैश्विक महामारी एवं करोना कफ्र्यू के कारण जिलें में कलयुग के भगवान हनुमानजी का प्राकट्य उत्सव मंगलवार को मंदिरों में सीमित भक्तों ने श्राद्घ और भक्ति के साथ मनाया। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित कोतमा, अमरकंटक, पुष्पराजगढ़, बिजुरी, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई में कोरोना नियमों का पालन करतें अपने-अपनें घरों में श्राद्घ भक्ति सहित पूजा अर्चना कर वैश्विक महामारी से शीघ्र निजात के लिए प्रार्थना की।


जिला मुख्यालय अनूपपुर में विभिन्न मंदिरों में विराजे पवन पुत्र हनुमान की पूजा पूरे विधी विधान से की गई। समातपुर में पाड़व काल के मंदिर में कोरोना के कारण भक्तों की भीड़ नहीं रहीं फिर भी कुछ लोगो ने शीश नवाया, इसके अलावा रजहा,दुल्हा,अमहाई तलाब एवं रेल्वे स्थित प्रचीन मंदिरों के साथ इंदिरा तिराहें और अन्य मंदिरों में स्थापित बजरंगबली की विधी विधान से प्राकट्य उत्सव मनाया  गया।

पवित्र नगरी अमरकंटक में मध्य कलयुग के भगवान हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव के रूप में सीमित भक्तों विधि विधान से श्री हनुमानजी से सारे संसार में कोविड-19 से मुक्ति की प्रार्थना की गई। अमरकंटक के मंदिरों आश्रमों में मनाया गया। श्री मार्कंडेय आश्रम में विराजे बजरंगबली से सब ने प्रार्थना की देश वह पूरे विश्व को कोविड-19 के महामारी से मुक्ति प्रदान दें। पुष्पराजगढ़ के धरहरकलां में स्वम-भू हनुमान जी की विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। बिजुरी कुरजा गांव के लंगड़ा दादा के नाम से प्रसिद्घ हनुमान मंदिर में पुजारी सहित कुछ लोगो ने पूजा अर्चना महामारी से मुक्त के लिए अराधना की। दूर-दूर तक प्रसिद्घ बरंगवा के हनुमानजी के द्वार में भक्तों ने माथा टेका।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...