https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

कोरोना से जंग जारी: नवीन आदेश में मिडिया,रेल्वे सहित कई विभागों के कर्मीयों को मिली छूट


जिलेभर में कोरोना कफ्र्यू के दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में जिला प्रशासन द्वारा 20 अप्रैल की शात से 3 मई की सुबह 6 बजे तक लगाए गए कोरोना कफ्र्यू का जिलेभर गुरूवार को भी इसका व्यापक असर रहा। साथ ही गुरूवार को जारी नवीन आदेश में कई मिडिया रेल्वे सहित कई विभागों को कार्य करनें की मैदानी अमले सहित छूट दी गई हैं। नगरीय क्षेत्र अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा, बिजुरी, पसान, अमरकंटक, राजनगर, डोला, डूमरकछार सहित तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। जिलेवासी घरों में कैद रहें। लोगों की चहल पहल ना के बराबर थी, सडक़ों पर सन्नाटा पसरा था। स्थानीय प्रशासनिक सहित पुलिस अमला द्वारा आवाजाही कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए वापस लौटा रहा था। इस दौरान पुलिस भी नगरीय क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अवरोध कर आवाजाही करने वाले नागरिकों पर निगरानी बनाए हुई रही। जबकि प्रशासनिक निर्देश में आवश्यक सेवाओं के लिए प्रतिबंध से दी गई छूट में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक रेलवे अंडरब्रिज के पास सब्जी थोक बाजार संचालित की गई। वहीं सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक फेरी के माध्यम से सब्जी, फल बेचने वाले व्यापारियों ने घरों तक सब्जियां पहुंचाई। इसी तरह सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक किराना दुकानों से होम डिलीवरी के रूप में राशन पहुंचाने की राहत मिली। दोपहर 12 बजे बाद मुख्य सडक़ें भी वीरान नजर आने लगी।


कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरूवार को संसोधित आदेश जारी किया हैं जिसमे दूरसंचार कार्यालय मैदानी अमला, बैंक कर्मी, एटीएम में कार्य करने वालें, रेल्वे,मिडिया के सभी लोग, पशु चिकित्सा के अधिकारी कर्मचारी,उपार्जन से संबंधित सभी विभाग,घरेलू गैस से  संबंधित जन शाम 5 बजे तक कार्य करेगे। साथ ही स्वास्थ्य, सडक़, विद्युत के मैदानी अमला पूरी तरह कार्य करेंगे।

कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन का नागरिकों ने पालन किया और प्रशासन ने समयावधि में दुकानों को खुलवाने के साथ बंद कराने में भी सफलता पाई। कुछ स्थानों पर लोग घर से बाहर निकले। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें समझाते हुए वापस लौटाया गया है। यह व्यवस्था आगामी 3 मई की सुबह 6 बजे तक जारी रहेंगी। कलेक्टर ने बाजार आने वाले ग्राहकों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर सामान खरीदी की व्यवस्था में 1 मीटर की दूरी बनाने की अपील की है।

गांवों में भी पसरा रहा सन्नाट

जिले में पूर्व में नगरीय क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया था, जिसमें शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक तथा शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक लगभग 60 घंटे निर्धारित थी। इसमें ग्रामीण अंचलों को राहत दी गई थी। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों की बढ़ती तादाद में प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों को शामिल करते हुए पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा लॉकडाउन के पालन में घरों में ही अपना समय व्यतीत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...