https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कचरे के ढ़ेर मे मिला एक दिन का नवजात, हालत गभ्भीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोलइया मे 19 अप्रैल की सुबह रामलखन पटेल के घर के पास रोड के किनारे कचरा के ढेर में अज्ञात महिला ने अपने एक दिन के नवजात बालक को रोता बिखलता छोड़ गयी। जिसे गभ्भीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां हालत गभ्भीर बनी हैं।

जानकारी अनुसार ग्राम खोलइया में रात 3 बजे के लगभग रामलखन यादव का पुत्र संतोष यादव बाहर निकाला तो उसे नवजात के रोने की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद उसने अपनी मॉ के साथ जाकर देखा, जहां नवजात कचरे ढ़ेर में पड़ा था, जिसे अपने घर में लाकर रखते हुए सूचना पुलिस सहित सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, आशा कार्यकर्ता सोनबाई कोल, सरपंच बैहार सावित्री कोल के साथ जिला चिकित्सालय में नवजात को उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां बच्चे के मुंह के अंदर फंसी प्लास्टिक की पन्नी के टुकडे निकाला गया। वहीं नवजात की हालत बेहद नाजुक बनी है। कोतवाली निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों ने घटना की गंभीरता को देख मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...