https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

चिकित्सा सुविधाओं के लिए संसाद ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र


एसईसीएल के सीएसआर मद से शीघ्र राशि मिलने की संभावना

अनूपपुर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित सांसद हिमाद्री नरेंद्र सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट, एंबुलेस , वेंटिलेटर सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के लिये तीन करोड़ रुपये से अधिक राशि अनुमोदन किये जाने हेतु केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित अनूपपुर, शहडोल, उमरिया कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इस हेतु उन्होंने एसईसीएल के सीएमडी से वार्ता कर सीएसआर मद से शीघ्र राशि स्वीकृति की कार्यवाही करने को कहा है।

भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिख कर शहडोल मेडिकल कालेज हेतु एक करोड़ छब्बीस लाख, अनूपपुर एवं उमरिया जिले के लिये एक - एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करने को कहा है। साथ ही अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को लिखे पत्र में जिला चिकित्सालय में एक ऑक्सीजन प्लांट, 50 आक्सीजन कांसंट्रेटर, 2 एंबुलेंस और 100 आक्सीजन सिलेंडर हेतु एसईसीएल के सीएसआर मद से एक करोड़ दस लाख रुपये अनुमोदन करने को कहा है।

सांसद हिमाद्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री एवं सीएमडी से  कहा है कि हमारा क्षेत्र कोयला उत्पादक क्षेत्र है। कोरोना जैसी भीषण आपदा के अवसर पर एसईसीएल के सीएसआर मद से कोरोना पीडि़तों के इलाज के लिये चिकित्सा सुविधाएँ बढ़ाने हेतु आवश्यक राशि स्वीकृत करने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही यह राशि स्वीकृत हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...