अनूपपुर। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिलें के जैतहरी स्थित निजी ऑक्सीजन रीफिलिंग प्लांट का औचक निरीक्षण कर ऑक्सीजन की उपलब्धता की पड़ताल की। प्लांट में मौजूद कर्मचारियों से वहां सिलेण्डरों एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा रोजाना कितने सिलेण्डरों में रीफिलिंग के बारे में जानकारी ली।
बताया गया कि अभी 10 टन ऑक्सीजन उपलब्ध हैं और आगे ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे। कलेक्टर ने प्लांट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के प्लांट के मालिक को निर्देश दिए, ताकि जरूरत के समय ऑक्सीजन भरवाने में दिक्कत पैदा न हो। प्लांट में 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए, ताकि कहीं भी ऑक्सीजन की किल्लत उत्पन्न ना होने पाए। प्लांट में भरे सिलेण्डरों और खाली सिलेण्डरों की स्थिति पता कराने के लिए किसी इंजीनियर को नियुक्त करने के निर्देश एसडीएम को दिए।
कोविड केयर सेंटर का अवलोकन
कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान अनूपपुर स्थित कोविड केयर सेन्टर का अचानक दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वहां डीपीएम डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने वहां फौरीतौर पर 12 ऑक्सीजन बेड, 50 अन्य बेडों की व्यवस्था करने के डीपीएम को निर्देश दिए। सेन्टर में खाने-पीने एवं साफ-सफाई के समुचित इंतजाम करने की हिदायत दी। साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने एवं पर्याप्त पैरामेडीकल स्टाफ रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रत्येक स्वास्थ्य कक्षों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें