https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

खड़े वाहन से मेटाडोर टकराया,बालक की मौत


अनूपपुर
। कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर तेज गति से राजेन्द्रगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर जा टकराया जिससे कन्डेक्टर साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फसने और गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आसपास के लोगो ने पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बालक के शव को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार राजेन्दगाम से अनूपपुर आ रही मेटाडोर क्रमांक एमपी 18 जीए 5180 का चालक कौशल पिता श्यामलाल सिंह 10 वर्षीय पुत्र पंकज सिंह को बैठा कर अनूपपुर ला रहा था। जहाँ जिला जेल के पास सडक़ किनारे खड़े डम्फर एमपी 65 जीए 0664 से जा टकराया और मेटाडोर में साइड बैठा 10 वर्षीय पंकज वाहन के अंदर बुरी तरह फंसने और गंभीर चोट लगने से स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...