अनूपपुर। लाकडाउन के दौरान कोतमा में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें मिलने के बाद मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कोतमा एसडीएम ऋषि सिंघई के नेतृत्व में तहसीलदार मनीष शुक्ला, पटवारी अभिमन्यु पाल, दीपक कुमार मिश्रा सहित पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर राजानी एजेंसी में छापा मारते हुए एजेंसी के संचालक मुकेश राजानी के कब्जे से 78 झाल गुटखा व उसका जर्दा जब्त कर कार्यवाही की। एजेंसी में डंपर क्रमांक एमपी 35 जीए 0367 में गुटखा गुटखे की बोरियां मुकेश राजानी की एजेंसी में आकर खड़ी थी। गुटखा की कीमत 20 लाख रुपएं से अधिक की आंकी गई हैं।
एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि कोतमा नगर में लाकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की कालाबाजारी को लेकर शिकायत मिलने पर 24 अप्रैल को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाकर के साथ राजानी एजेंसी में छापामार कर 78 झाल गुटखा व उसका जर्दा के साथ ही गुटखे से भरा एक डंपर को जब्त किया गया। मौका पंचनामा बना गोदाम को सील कर वाहन को थाना कोतमा के सुपुर्द कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें