https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के हमले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर संघ ने खाद्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर प्रदीप त्रिपाठी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की मांग को लेकर मप्र आपूर्ति अधिकारी संघ ने सोमवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं सभ्भागायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया हैं कि 10 अप्रैल की शाम 7.30 बजे जिले में पदस्थ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी शासकीय कार्य उपरांत थाना रामनगर क्षेत्र से वापस अनूपपुर लौटते समय ग्राम रेउन्दा के समीप हाइवे पर उनका पीछा कर एक्सीडेंट कराया गया, एक्सीडेंट पूर्व से खाद्यान्न माफियाओं द्वारा नियोजित था।

आपूर्ति अधिकारी संघ ने बताया की विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भलमुड़ी में सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक रामनारायण शर्मा के परिवार के लोगो का विगत कई वर्षो से दबदबा है, उन्ही के परिवार के लोग समिति की दुकानें संचालित कर राशन की कालाबाजारी में लिप्त है तथा इन्ही के परिवार के लोग ही समिति प्रबंधक रहते है। सेवानिवृत्त समिति प्रबंधक ने अपने कार्यकाल के दौरान सांठ-गांठ कर सगे भाई रामकिशोर शर्मा, पुत्र चिरंजीव शर्मा, भतीजे सागर मिश्रा व साढू विजय पांडेय व लवकेश पांडेय को समिति भलमुड़ी में नियुक्ति दिलाकर भाई विष्णु शर्मा के साथ समिति की दुकानों पर आज भी अपना कब्जा जमाकर खाद्यान्न की कालाबाजारी में निरंतर लिप्त है।

आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर द्वारा उक्त समिति की फुलकोना दुकान में एक माह के पीएमजीकेवाई खाद्यान्न की कालाबाजारी पकड़ी गई थी, जिसका प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिया था। जिसमें आज दिनांक तक एफआईआर नही हो पाई है व मामला एसडीएम कोर्ट में लंबित है। जिस कारण विवाद कई दिनों से चल रहा था। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने समिति की ही दो दुकान राजनगर नं.2 व रेउंदा में खाद्यान्न की अफरा-तफरी व कालाबाजारी पाए जाने पर प्रकरण निर्मित कर 18 मार्च को थाना रामनगर में समिति प्रबंधक रामकिशोर शर्मा व विक्रेता सागर मिश्रा व जगतलाल केवट के विरूद्घ दो एफआईआर दर्ज कराई गई थी, किन्तु उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की गई। शर्मा परिवार द्वारा बेबुनियाद शिकायत जिले से भोपाल स्तर तक के अधिकारियों को किसान संघ के नाम से की। जिसकी जांच अपर कलेक्टर सरोधन सिंह व एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई द्वारा की गई जिसमें सभी शिकायतें झूठी पाई गई थी।  एक्सीडेंट विक्रेता जगतलाल केवट के घर के पास ही हुआ है, 18 मार्च को त्रिपाठी द्वारा एफआईआर कराई गई थी एक्सीडेंट एक सोची समझी साजिश थी। एक्सीडेंट के दौरान उपस्थित विक्रेताओं के बताए अनुसार दुर्घटना स्थल के समीप यात्री प्रतिक्षालय में 6 से 7 लोग घात लगाए बैठे थे जो कि एक्सीडेंट के बाद तत्काल भाग गए। आपूर्ति अधिकारी संघ ने बताया कि उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि प्रदीप त्रिपाठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर पर रामनारायण शर्मा परिवार द्वारा सुनियोजित तरीके से आत्मघाती हमला करवाया गया है। जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...