https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

अमरकंटक के 9 में 3 सरोवर के कार्य पूर्ण,समय पूर्व होगा कार्य


स्थानिय जनों पुष्कर से कम गाद निकालने का लगाया अरोप

अनूपपुर। अमरकंटक में नर्मदा कुंड के बाद नर्मदा का प्रवाह बना रहे और नर्मदा नदी कल कल बहती बढ़ती चली जाए इस हेतु नर्मदा के प्रारंभिक बांधों का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिसे अमरकंटक विकास प्राधिकरण की देखरेख में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से हो रहा है। इसके साथ ही पूर्व में जनभागीदारी मद से पुष्कर सरोवर का गहरीकरण किया गया। जानकारी अनुसार 9 मे से 3 जलाशयों का गहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने की स्थिति पर है शेष अन्य पर कार्य प्रारंभ है। इन दिनों लक्ष्मी, माधव और सावित्री सरोवर का गहरीकरण तेज गति से हो रहा है यहां खुदाई कर मिट्टी गाद निकाली जा रही है जिससे कि पानी का भराव बेहतर तरीके से हो सके। अमरकंटक में मां नर्मदा पर बने पहले बांध पुष्कर का डीपीआर में 2 फीट गहरी करण किया जाना था लेकिन यहां 3 फिट तक गाद निकाली गई। पुष्कर बांध में घाट का नए सिरे से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

नर्मदा उद्गम स्थली के बाद जो भी सरोवर हैं के साथ-साथ अन्य सरोंवरों का गहरीकरण व जीर्णोद्धार के लिए गाद निकाली जा रही है,नए घाट बनाए जा रहे हैं। प्रशासन की देखरेख में चल रहें कार्य को बरसात के पूर्व पूरा करने पर पूरा जोर है।


जानकारी अनुसार माधव बांध जो पिछले वर्ष पूरी तरह से टूट गया था का मरम्मत कार्य करा दिया गया है। यहां 3.30 मीटर की चौड़ाई तक गहरीकरण का कार्य किया गया है पिचिंग भी की जा चुकी है। वहीं चल रहे कार्य पर पुजारियों और अन्य लोगों को गुणवत्ता और गाद निकालने की गहराई को लेकर आपत्ति भी है,आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुष्कर बांध से गाद 3 फीट और निकाली जानी चाहिए थी किंतु ऐसा नहीं किया गया है। कार्य में गुणवत्ता भी नहीं रखी जा रही है। ठेकेदार मनमानी पूर्वक काम को अंजाम दे रहा है। अटकलें लगाई गई की धीमी गति से चल रहे कार्य से एक माह के अंदर सभी नौ बांध का जीर्णोद्धार कैसे हो पाएगा। मई माह तक यदि कार्य पूरा ना हुआ तो जून माह में बरसात शुरू हो जाएगी। ऐसे में जो लक्ष्य अमरकंटक के सभी सरोवरों के गहरीकरण का रखा गया है वह फिर अधर में रह जाएगा। मई माह में कार्य पूराकरा पाना प्रशासन के समक्ष एक चुनौती भी है। अमरकंटक में जून माह में मानसून आहट दे देता है और बारिश की शुरुआत हुई तो मिट्टी से जुड़े कार्य दोबारा शुरू कर पाना संभव नहीं होगा।

इस कार्य की देखरेख एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया कि जो कार्य योजना बनाई गई है उससे अधिक का गाद निकला गया हैं। 9 में 3 सरोवरों का कार्य पूरा हो चुका हैं। बाकी के समय पूर्व कार्य होने की बात कहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...