अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 अप्रैल को नगर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी 45 वर्षीय अर्जुन महोबिया की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार माईनस कॉलोनी में निवासी अर्जुन महोबिया का पत्नी के साथ कहासुनी हो गई जिस पर पत्नी ने फिनाईल का सेवन कर ली थी, जो उपचार के बाद स्वस्थ्य हो गयी। वहीं अर्जुन मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जान दे दिया। जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतक कि पत्नी परिवार सहित मृतक के शव को गृह ग्राम उमरिया ले गई हैं। जहां उनका अंतिम संस्कार किया किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें