https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

संभागायुक्त ने फोन पर कोरोना पीडि़त पूछा कुशलक्षेम , शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

 

अनूपपुर । संभागायुक्त राजीव शर्मा ने शनिवार को जिला कोविड कमाण्ड सेन्टर की गतिविधियों का निरिक्षण कर स्थिति का जायजा लेते हुए दूरभाष पर होम आईसोलेशन मरीजों से उनकी कुशलक्षेम एवं दवाओं के बारे में एवं दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी से अवगत हुए।

संभागायुक्त ने दूरभाष पर बिजुरी के होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित अंकित से बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। और दवा मिलने,स्वास्थ्य एवं दवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। एवं परेशानी तो होकर नि:संकोच बताने की बात कहीं। अंकित ने बताया कि ठीक तो लेकिन उसको भूख नहीं लगती। संभागायुक्त ने अंकित के शीघ्र स्वस्थ हो जाने की कामना की।  

कलेक्टर ने भी अंकित से दूरभाष पर चर्चा कर ऑक्सीजन लेवल सुधारने के लिए एक्सरसाइज के कुछ टिप्स दिए। संभागायुक्त ने जिला कोविड कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से होम आइसोलेशन मरीजों की स्थिति की जानकारी रोजाना अपडेट करने तथा मरीजों को उचित स्वास्थ्य सलाह देते रहने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। 


 

कैंटीन में नारियल पानी रखवाने के दिए निर्देश

संभागायुक्त ने जिला चिकित्सालय की कैंटीन का औचक निरीक्षण करते हुए खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होनें कैंटीन संचालक से बनाई जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी लेते हुए सामग्री निर्माण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निर्मित होने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली। संभागायुक्त ने कैन्टीन में मरीजों के लिए नारियल पानी रखने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...