आमदिनों से कम सडक़ों पर दौंड़े वाहन
अनूपपुर। कोरोना कफ्र्यू में लोगों की परेशानियों देखते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को निर्देश के बाद सोमवार को बंद कराए गए शहरी क्षेत्र की लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुललने से लोगों ने राहत ली।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सभी उपखंड मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को कोरोना कफ्र्यू के संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं कि छूट के बिंदु का अक्षरश: पालन करें,इनमें आवागमन के लिए सभी बस, ऑटो, रिक्शा पर रोक नहीं, लोग रेलवे स्टेशन, अपने कार्यस्थल और टीकाकरण के लिए जाने इसका उपयोग करेंगे, आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बन्द नहीं रहेंगी। जिसके बाद सोमवार को पीडीएस की दुकान, किराना, सब्जी, फल, दूध, अंडा, मांस की दुकानें खुलने से लोगों ने आवश्यक समानों की खरीददार की।
सोमवार को भी जारी रहा लॉकडाउन
वहीं दूसरी ओर जिले के नगरीय क्षेत्रों में कलेक्टर के निर्देश पर लॉकडाउन में तीसरे दिन सोमवार को भी नगरीय जनजीवन घरों के भीतर रहें। शहर में अतिआवश्यक दुकानों को छोडक़र बाकी बंद रही, सडक़ों पर आवागमन अन्य दिनों की आपेक्षा कम रहा। वहीं पुलिस वाहन दिनभर सायरन बजाते हुए क्षेत्र का भ्रमण करतें रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें