अनूपपुर। थाना भालूमाड़ा के ग्राम पंचायत देवगवां निवासी निर्दई मां ने अपनी 8 वर्षीय मासूम बच्ची को जलती हुई चिमनी से जलाकर मारने का प्रयास किया और इसके बाद फरार हो गई। पति ने इसकी शिकायत थाना भालूमाड़ा में दर्ज कराई।
महिला के पति प्रेमलाल ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के विवाद के कारण उसकी पत्नी दुर्गा बैगा ने अपनी मासूम बच्ची को चिमनी से जला दिया और उसका शरीर गंभीर रूप से जल गया। बच्ची के शरीर में लगी आग को परिजनों ने बुझाकर उसे चिकित्सालय ले गए और फिर मामले की शिकायत दर्ज कराने थाना भालूमाड़ा पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपित महिला की तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें