https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

वैक्सीन न मिलने से रूका 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिको का टीकाकरण


जिले के साढ़े तीन लाख युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से आम नागरिकों को बचाने 16 जनवरी से आरम्भ हुई कोरोना वैक्सीन के अभियान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जो जारी रहेंगा। वहीं तीसरे चरण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं किन्तु प्रदेश को समय से वैक्सीन उपलब्ध न होने पर अभी स्थगित कर दिया गया हैं। सभ्भावना हैं कि 3 मई के बाद डोज मिलनें पर टीकाकरण शासन के निर्देश में 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु के नागरिको को टीका लगाया जायेंगा। इसके लिए विभिन्न एप्स के माध्यम से आवेदकों से आवेदन भरने के विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें जिलेभर के लगभग साढ़े तीन लाख नागरिकों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जहां एक केंद्र में रोजाना 150 बेनेफेशरी का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 45 से 59 और 60 से उपर के आयु वाले नागरिकों का प्रथम और द्वितीय डोज में  प्ररभ्भ है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

अबतक 259049 में 66293 टीकाकरण

बेनेफेशरी लक्ष्य प्रथम डोज प्रतिशत द्वितीय डोज प्रतिशत

हेल्थकेयर वर्कर 5053 4215 88.42 2973 70.53

फ्रंटलाइन वर्कर 2848 2428 85.00 1543 63.55

45-59 वर्ष 193053 30211 15.65 909 3.01

60 प्लस 58100 22480 38.69 1534 6.82

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश में फिलहाल 1 मई से 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के नागरिकों को टीकाकरण नहीं होगा। वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन के लिए निर्णय लिया जायेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...