अनूपपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन ने पूर्व घोषित शुक्रवार की शाम 6 बजे से पूरे जिले में दो दिनों के लिए लाकडाउन लगाया हैं। जिला मुख्यालय में शुक्रवार की शाम 6 बजते ही थाना प्रभारी खेमसिंह पेन्द्रों के नेतृत्व में टीम ने सडक़ पर निकली और दुकानों को बंद करा सभी को घरों में रहने व मास्क लगाने की बात कहीं।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सोम से शुक्र की शाम 6 बजे तक बजार खुलने तथा शुक्रवार की शाम 6 बजे दो दिन का पूर्ण बंद करने के आदेश दिये थे। जिस पर शुक्रवार की शाम अनूपपुर सहित पूरा जिला बंद हो गया। जो सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेंगा। ज्ञात हो कि गुरूवार को प्राप्त रिर्पाट में जिले में 123 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
655 का कटा चलान
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी के निर्देश पर सोशल डिस्टेसिंग का उलंघन करने वाले एवं मास्क नही लगाने वाले अनूपपुर कोतवाली ने 65 एवं जिले के अन्य थानो से 590 व्यक्तियों कुल के 655 विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 65500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि भीड़-भाड एकत्रित न होने दे, लोगों को निरंतर समझाईस दें,नियमों का अवहेलना करने वालें व्यक्तियों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें