https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

7 दशक बाद भी दमगढ़ के ग्रमीण वंचित बिजली और मोबाईल नेटवर्क की सुविधा से

 


बिजली लाइन का नहीं विस्तार,
अंधेरे में जीने को विवश 300 परिवार

अनूपपुर। आजादी के 7 दशक बीतने के बाद भी आज भी जिले के कई ग्रामों के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पहाड़ों के नीचे बसे पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत हर्रा टोला के ग्राम दमगढ़ में स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए ना तो बिजली के खंभे पहुंच पाए और न संचार सुविधाओं के लिए मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो पाई है।

बताया जाता है कि दमगढ़ गांव में लगभग 300 की आबादी निवासरत है, जहां अभी तक विद्युत लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है। जिसके कारण शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण चिमनी के सहारे जीवन यापन करते आ रहे हैं। ग्रामीणों के बच्चे भी विद्युत व्यवस्था नहीं होने से रात्रि के समय पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यहीं नहीं बिजली के अभाव में इलेक्ट्रोनिक उपकरण से सम्बंधित कोई भी साधन उपयोग नहीं कर पाते।

मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से आपातकालीन सेवाओं से भी वंचित

दमगढ़ में अब तक दूरसंचार सेवाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। चारों तरफ से जंगल तथा पहाड़ों से घिरे होने के कारण आज भी यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता है। ग्राम पंचायत के पंच तथा स्थानीय ग्रामीण राम मिलन सिंह धुर्वे ने बताया कि इस वजह से आपातकालीन सेवाएं 100 डायल वाहन, 108 एंबुलेंस तथा जननी एक्सप्रेस सुविधा का भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाता है। नेटवर्क प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को ऊंचे पहाड़ तक चढऩा पड़ता है, तभी मोबाइल सेवा का लाभ इन्हें मिल पाता है। इसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से किए जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके लिए सांसद हिमान्द्री सिंह ने दूरसंचार विभाग सहित केंन्द्रीय मंत्री को भी ग्रमीणों की समस्याओं से अवगत करा चुकी हैं।

कार्यपालन यंत्री बीके द्विवेदी ने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य जारी हैं फर्रीसेमर तक कार्य हो चुका हैं। दमगढ़ के लिए शासन को रिवाइज स्टीमेट भेजा गया हैं कोरोना महामारी के कारण रूका हैं जैसे स्वीकृत मिलेंगी सभी मजरें टोले में विद्युतीकरण किया जायेंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...