https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 अप्रैल 2021

वायुप्राण का संकट: रोजाना 60 जम्बो सिलेंडर खर्च, जैतहरी के बाद शहडोल ने भी खड़े किए हाथ


औद्योगिक संस्थाओं से जुटाए 250
सिलेंडर, रिफिलिंग के लिए भेजा सिंगरौली और सूरजपुर

अनूपपुर। एलएमओ की कमी में पांच दिनों से बंद जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट और शहडोल में ऑक्सीजन की बढ़ी अव्यवस्था के बाद अब जिला कलेक्टर ने अनूपपुर को ऑक्सीज की किल्लत से बचाने नए प्रयास किए हैं। जहां जिला चिकित्सालय में भर्ती 26 गम्भीर मरीजों के साथ शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में इलाजरत 31 गम्भीर मरीजों के लिए रोजाना खर्च हो रहे 60 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर और कम पड़ रहे स्टॉक में 250 नए ऑक्सीजन सिलेंडर जुटाए हैं। जिन्हें कलेक्टर ने रिफिलिंग के लिए सिंगरौली और सूरजपुर ऑक्सीजन प्लांट भेजा है। सम्भावनाएं जताई जा रही है कि दोनों ही स्थानों से एकाध दिनों में अनूपपुर के लिए 250 भरे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हो जाएंगे। वर्तमान में जिला प्रशासन ने जैतहरी प्लांट के बंद होने पर शहडोल से 9 हजार लीटर ऑक्सीजन मंगवाया था। लेकिन अब शहडोल में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों और खपत होती ऑक्सीजन में यहां से अनूपपुर के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था मुश्किल हो गई थी। इसके बाद सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने ऑक्सीजन की कमी से प्रशासन को अवगत कराया, जिसक बाद कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला ने 23 अप्रैल को जिले के सभी औद्योगिक संस्थानें एमबी पॉवर प्लांट जैतहरी, ओरियंट पेपर मिल, कास्टिक सोडा फैक्ट्री अमलाई, अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र पावर प्लांट चचाई, सभी एसईसीएल प्रबंधन के यहां पहुंचकर खाली सिलेंडर जुटवाएं। जिसमें सभी संस्थानों से लगभग 250 सिलेंडर की व्यवस्था बनी। इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल ही सभी खाली सिलेंडर को सिंगरौली और सूरजपुर भेजा है।

दरअसल जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों में ऑक्सीजन ही एक राहत के रूप में एक विकल्प पाया गया। वहीं देश-प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कलेक्टर ने पेसो द्वारा जारी एसओपी के आधार पर ऑक्सीजन, नाइट्रोज, हीलियम, एवं आर्गन के औद्योगिक सिलेंडरों को ऑक्सीजन सिलेंडर में परिवर्तन निर्णय लिया था। बताया जाता है कि प्रशासन अन्य संस्थानों से अभी और सिलेंडर जुटाने के प्रयास में जुटी है।

रोजाना 50-60 सिलेंडर की खपत

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि वर्तमान में जिले में 858 सामान्य संक्रमित मरीज होम आइसोलेट हैं। जबकि गम्भीर रूप में जिला अस्पताल कोविड आइसोलेशन वार्ड में 26 मरीज ऑक्सीजन बिस्तर पर हैं, वहीं शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती 35 मरीजों में 31 ऑक्सीजन बिस्तर पर हैं। जिनके लिए रोजाना 50-60 जम्बो सिलेंडर खर्च होता है।

स्वयं के प्लांट में 1 माह का समय

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में ऑक्सीजन के लिए नए प्लांट को स्थापित किया जा रहा है, ताकि जैतहरी ऑक्सीजन प्लांट की निर्भरता कम रहे। लेकिन यहां स्थापित प्लांट के पूरा होने में लगभग 1 माह समय लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...