https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

कोरोना नियमों की अनदेखी बढ़ा रहीं संक्रमितों की संख्या, तेरह दिन में मिले 550 संक्रमित


 कोरोना नियमों की अनदेखी बढ़ा रहीं संक्रमितों की संख्या, तेरह दिन में मिले 550 संक्रमित

अनूपपुर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों में लोगो की कोरोना के प्रति लापरवाही हैं। 1 से 13 अप्रैल तक जिले में 550 लोग संक्रमित हुए हैं,औसत लगभग 60 से 70 लोग प्रतिदिन का कोरोना के शिकार हो रहें हैं। लोगों पर प्रशासन की अपील का भी असर नही हो रहा हैं। जिला प्रशासन ने दस दिनों के लिए आवाश्यक दुकानों को छोड़ कर सभी को बंद कराया कि भीड़ कम होगी तो कोरोना की चैन टूटेगी किन्तु इसका असर भी बेअसर दिखा। लोग कोराना गाइड लाइन का पालन नहीं कर संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं साथ ही शारीरिक दूरी के नियम से भी लोग परहेज कर रहे हैं। जबकि कुछ संगठन के लोगों ने जो मास्क पहनकर नागरिकों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जिलेभर में मास्क नहीं पहनने वाले लापरवाह नागरिकों पर पुलिस व नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। बावजूद इन लोगों पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सर्वाधिक लापरवाही बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित प्रमुख मार्गों पर दिखाई दे रही है। इसके अलावा जिलें के अन्य नगरों की हाल भी कुछ ऐसा ही हैं।  बाजारों  उमड़ रही भीड़ में शारीरिक दूरी के नियम का पालन तक नहीं हो रहा। लोग मास्क पहनने व शारीरिक दूरी जैसे महत्वपूर्ण नियम की अवहेलना कर स्वयं के साथ दूसरों का जीवन भी खतरे में डाल रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले से प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट के लिए नमूने संबंधित लैब तक पहुंचाए जा रहे हैं। नागरिकों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वे शारीरिक दूरी व मास्क पहनने जैसे नियम का शत-प्रतिशत पालन करें। व्यापारियों को भी कारोबार के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाने के लिए कहा जा रहा है। लोगों की सजगता से ही हमारा जिला संक्रमण को परास्त कर सकता है।

मंगलवार को 216 रिपोर्ट में 45 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2711 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 291 है। अब तक 2403 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 की मृत्यु हो चुकी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...