https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

पालक मंत्री 14 को अनूपपुर में 16 को सीघी,17 को शहडोल कोरोना संक्रमण से बचाव की लेंगे बैठक


अनूपपुर
। जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह पहली बार 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अपने प्रभार के तीनो अनूपपुर,शहडोल एवं सीधी जिलें में जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैंठक का समीक्ष करेंगे।

अनूपपुर में 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम तक कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-१९ के संबंध में जिला प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक में भाग लेंगे। 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सीधी में विश्राम गृह में अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1 बजे कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन, सीधी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक कर समीक्षा करेंगे। 16 अप्रैल को शहडोल कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपायों से संबंधित आवश्यक बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे शहडोल से अनूपपुर आयेंगे। जहां रात्रि विश्राम होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...