https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने तीन सीएचओ को अटैच करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश


वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण  

अनूपपुर। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की मैदानी हकीकत से रू-ब-रू होने के लिए शनिवार को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वेंकटनगर का निरिक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी विजय डेहरिया एवं तहसीलदार भावना डेहरिया उपस्थित साथ रहीं।   

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण करते हुए उपलब्ध बेड एवं ऑक्सीजन सिलेण्डरों की जानकारी चिकित्सकों से ली और निर्देशित किया कि 10 बेड ऑक्सीजन समेत जल्द तैयार रखें। जिस मरीज का ऑक्सीजन लेवल 95 से कम है, उसको ऑक्सीजन दें और उसका लेवल ना सुधरने पर उसको जिला चिकित्सालय के लिए रेफर करें। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों पाए गए मरीजों की जांच कराकर उनका उपचार करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु तीन सीएचओ को स्वास्थ्य केन्द्र से अटैच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, जनरल वार्ड का अवलोकन कर निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों को ढंग से अटैंड करने के लिए अपने स्टाफ को जिला चिकत्सालय अनूपपुर भिजवाकर प्रशिक्षण दिलवाएं। सीएचओ एवं नर्सों को भी ऑक्सीजन देने हेतु प्रशिक्षित कराएं। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 95 से नीचे तथा 90 से ऊपर हो, उसका यहीं रखकर इलाज करें। स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...