https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 अप्रैल 2021

मप्र - छग बार्डर पर भूकंप के झटके,अनूपपुर सहित असापास भूकंप 3.7 तीव्रता का महसूस हुआ


 घबराए लोग घरों से बाहर भागे

अनूपपुर। कोरोना लहर से परेशान,भयभीत लोगों को रविवार 11 अप्रैल की दोपहर आए भूकंप ने हिला कर रख दिया। अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में महसूस किया गया। कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गयीं। पंखे -सामान हिलने लगे। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया। बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी जान बचाने के लिये बाहर भागे।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर - बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में दस किमी की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किये गये। जबकि अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया गया या इसकी लोगों ने पुष्टि नहीं की है। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारों की माने तो यह कंपन भूगर्भीय घटना हैं जो गडग़ड़हट के साथ हैं ऐसा लगता हैं कि जमीन के अन्दर कोई भू परत धधकी हो। जिससे कंपन महसूस किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह घर से निकला युवक शाम को संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 पेट्रोल पंप के बगल से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी, मौ...