https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

कोरोना ने रिस्ते को किया तार-तार अंतिम संस्कार मे नहीं पहुंचे परिवार जन


एसडीएम ने संस्कार करवाया,
पुत्र ने फोन पर कहा आप ही करवा दो

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से एक ओर जहां पीडि़त मानवता की सेवा के लिए स्वयंसेवी संगठन मित्र नई इबारत लिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं भी घटित हो रही हैं, जो रिश्तो को तार-तार कर रही है। इन सबके बावजूद प्रशासनिक अधिकारी अपने कर्तव्य पर जुटे हुए हैं। ऐसा ही कुछ 24 अप्रैल को सामने आया जब 76 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना की वजह से हो गई, और मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार में उपस्थित होने पर भी अपनी असहमति जताई जिसके बाद अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी ने वृद्ध का अंतिम संस्कार करवाया गया।

यह था मामला

सीधी जिले में निवास करने वाला 76 वर्षीय बुजुर्ग 20 अप्रैल को अपनी पुत्री के घर आया हुआ था। 21 अप्रैल को बुखार के लक्षण होने पर उन्होंने अनूपपुर जिला चिकित्सालय में परीक्षण उपंरात रिपोर्ट संक्रमित आने तथा लगातार बिगड़ती स्थित के कारण उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था। 23 अप्रैल की देर रात तबीयत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचने में अपनी असमर्थता व्यक्त की। दामाद ने स्वयं को कोरोना संक्रमित बतलाया वही दूसरे रिश्तेदारों से बात भी नहीं हो सकी।

आप ही करवा दो अंतिम संस्कार

मृतक के परिजनों से जब सीधी जिले में संपर्क किया गया तो पुत्र ने अनूपपुर आने में अपनी असमर्थता व्यक्त की और कहा कि आप लोग जैसे चाहे अंतिम संस्कार करवा दें। जिसके बाद इस सूचना एसडीएम कमलेश पुरी को दी गई तब उनके द्वारा कोरोना गाइड लाईन के अनुसार अनूपपुर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...