अनूपपुर। मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रजन राठौर पर पार्टी के साथ विश्वासघात करने, अपने भ्रष्ट आचरण से पार्टी की छवि को धूमिल करने तथा गम्भीर नैतिक, राजनैतिक कदाचरण के आरोपों में घिरे रहने के आधार मानते हुए शनिवार को जिला समिति ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर निष्कासित कर दिया।
निर्णय की जानकारी देते हुए जिला समिति बैठक के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी ने जिला सचिव रजन राठौर को सुधार के कई अवसर तथा चेतावनियां देने के बावजूद अपना आचरण न सुधारने व राजनीतिक अवसरवाद तथा कायरता का परिचय दिया। इससे पार्टी की छवि खराब हुई हैं। उन्होंने बताया कि जिला समिति ने वरिष्ठ नेता भगवानदास राठौर को नया जिला संयोजक चुना है। बैठक में पार्टी राज्य प्रमुख जसविंदर सिंह, बादल सरोज तथा रामनारायण कुररिया की मौजूदी में आगामी दिनों में किसान मजदूर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें