https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

जिले में 890 स्वेच्छिक कोरोना वालेंटियर्सो ने आनलाईन हुए पंजीकृत,बांटे मास्क


अनूपपुर
। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से जिले में कोरोना वालेंटियर्स अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जन अभियान परिषद के माध्यम से पंजीकृत स्वेच्छिक वालेंटियर्स द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है एवं जागरूकता नारों से दीवाल लेखन किया जा रहा है। जिलें में सोमवार अब 890 स्वेच्छिक वालेंटियर्सो ने आनलाईन पंजीकृत करा चुके हैं।

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है एवं लोगों को वेक्सिनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। दुकानों के आगे गोला लगाने का कार्य, मास्क न लगाने वालों को टोकने जैसे कार्य भी प्राथमिकता से स्वेच्छिक भाव से किये जा रहे हैं।

कलेक्टर ने आम जनों से अपील की है कि पोर्टल पर जाकर पंजीयन करवाएं व समाजसेवा के इस कार्य में सहभागी बनें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के प्रमुख उमेश पान्डेय ने बताया कि अभी स्वेच्छिक भाव से स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं तथा जल्द ही वर्चुअल प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं प्राप्त होने के बाद ये सभी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। इस संबंध में कोतमा में एक दिन की कार्यशाला आयोजित भी की जा चुका है। जल्द ही अन्य विकासखण्ड में भी कार्यशालाओं का आयोजन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...