अनूपपुर। गरीब परिवारों को शासकीय खाद्यान्न वितरण में लगातार संबंधित विभाग उदासीनता बरते हुए अमानक व घटिया खाद्यान्न गरीबो की थाली में परोसने की फिर से तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। एक तरफ कोरोना संक्रमण के दौरान साफ-सफाई रखने,मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लगातार निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे है, बावजूद इसके गरीबो को गुणवत्ता विहीन खाद्यान्न संक्रमण के इस दौर में पहुंचाने का खेल खेला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकान सकरा के लिए खाद्यान्न भेजा गया, राशन लेकर पहुंचे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 में गुणवत्ता विहीन व अमानक खाद्यान्न देखा गया,इसकी सूचना निगरानी समिति को दी गई। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भेंजे गये खाद्यान्न में चावल 108.15, गेहूं 137.20, नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल शामिल था। राशन को दुकान में खाली करते समय निगरानी समिति द्वारा खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच की गई, जिसमें चावल में जाली लगने होने के साथ कनकी की मात्रा अत्याधिक मिली, जिस पर निगरानी समिति ने उपभोक्ताओं को बांटने योग्य नही होने पर चावल एवं गेहूं की वापस करवाते हुए सिर्फ नमक 12.36 एवं शक्कर 1.62 क्विंटल रखवा कर पंचनामा तैयार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें