https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें - न्यायाधीश

विधिक सेवा प्राधिकरण ने महामारी में सहायता हेतु पैरा लीगल वालेंटियर्स को दिया प्रशिक्षण 

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बिगड़ती स्थिति के बीच लोगों की सहायता कैसे करना है। इसे लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरूवार को जिले पैरा लीगल वालेंटियर्स को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया। जिसमें अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, कोतमा, अमरकंटक सहित अन्य स्थानों के 27 पैरा लीगल वॉलेंटियर सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण में प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश भूभास्कर यादव पैरा लीगल वॉलेंटियर से आग्रह किया है कि आम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करें, मास्क पहनने, बार- बार हाथ धोने के अलावा टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही रजिस्ट्रेशन में सहयोग, अगर कोई टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ हो तो उन्हें पहुंचाकर सहयोग प्रदान की बात कहीं।

न्यायाधीश ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासन व पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए, सामंजस्य से आम व्यक्तियों की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें, कोई भूखा, दवाई,बाजार से कोई सामान लाना हैं तो उन्हें सहयोग करें। कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर शेष बचे परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, उसके घरों को सेनेटाईज कराने, स्वयं को बचाते हुए मृतक के अंतिम संस्कार कराने के विषय में भी का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...