अनूपपुर। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस एसी टू टियर में रायगढ़ के यात्री का समान भूलवश अनूपपुर में यात्रा समाप्त करने वाले ने उतार लिया था गल्ती का अहसास होने पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर में जमा कर दिया जिससे रायगढ़ के यात्री को सोमवार को उन तक सही सलामन समान पहुंच गया।
जानकारी अनुसार 4 अप्रेल को गाड़ी संख्या 08478 कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में आरपीएफ बिलासपुर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में रायगढ़ निवासी प्रमोद सिंह ने शिकायत में बताया कि एसी टू टियर में हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ की यात्रा के दौरान अनूपपुर में सहयात्री ने एक ट्राली बैग उतार लिया। जिसमें जिसमे नगद राशि और समान हैं। इसके बाद अनूपपुर आरपीएफ प्रभारी को सूचना दी गई। आरपीएफ ने सहयात्री की जानकारी लेकर रिजर्वेशन चार्ट की सहायता से सहयात्री पता लगाकर बदरा कालोनी कोतमा निवासी ने गलती से यह बैग उतार लिया था जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट अनूपपुर को सौंप दिया। जिसमें सभी सामान सही पायें गयें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें