https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

होम आइसोलेशन मरीजों से प्रतिदिन स्वास्थ्य के बारे में ले जानकारी-खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री


जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

अनूपपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बुधवार का जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

खाद्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत टीकाकरण केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी ली और फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को देखा। कोविड कमांड सेंटर एवं होम आइसोलेशन मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में ली जा रही जानकारियों के बारे में पूछताछ की। तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि रोजाना होम आइसोलेशन मरीजों से दूरभाष पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। अगर उन्हें दवाइयों या अन्य मदद की आवश्यकता है, तो उसकी तुरंत व्यवस्था कराएं। साथ रोजाना रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रोजाना कोरोना के सक्रिय मरीजों को ब्लाकवार छांटकर इनको रोजाना फोन लगवाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने व्यवस्था करें। ब्लाकवार टेलीफोन आपरेटरों की ड्यूटी लगाई जाए और शत प्रतिशत मरीजों को फोन लगाए जाएं। पहले वाले सक्रिय केसों को पहले और उसके बाद के केसों को बाद में फोन लगाए जाएं। इसके बाद मंत्री ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। 

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...