अधिकारियों ने कहा सोमवार से नये स्थान में होगी सब्जी मंड़ी
अनूपपुर। प्रभारी एवं खाद्य मंत्री ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनूपपुर थोक एवं फुटकर सब्जीमंडी को हटाने के प्रस्ताव पर अनूपपुर नगर पलिका अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा हैं कि 16 अप्रैल से नवीन स्थान नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ में लगाने के निर्देश सभी सब्जी विक्रेताओं को दिए थे। किन्तु सब्जी विक्रेताओं ने वहां मंडी लगाना मना करते हुए कहा प्रशासन पहले छाया के सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यावास्था करें। प्रशासन ने 19 अप्रैल से नये स्थान में मंडी लगाने की बात कहीं हैं।
मुख्य नपाधिकारी ने आदेश में कहा हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गये निर्णय पर सब्जी विक्रय का कार्य नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ वार्ड नं. 2 होगा। सब्जी विक्रेताओं ने इस आदेश को को नकारते हुए शुक्रवार को पुराने स्थान में सब्जी की दुकानें लगाई। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि नवीन स्थान में गर्मी से बचाव के लिए कोई छाया नहीं हैं रात में आदेश निकाला सुबह मंडी लगाना है यह कैसे सभ्भव होता साथ ही मूलभूत व्यावास्था भी नहीं हैं। प्रशासन पहले हमारी मांगों माने तभी हम जायेंगे।
वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने कहा कि सब्जी विक्रेताओं की कुछ मांगें है जिन्हे अधिकारियों से मिलकर समाधान कर सोमवार से मंडी नवीन स्थान में लगवाई जायेंगी।
एसडीएम कमलेश पुरी ने कहा कलेक्टर ने किया सी.एच.सी. जैतहरी का औचक निरीक्षण कोरोना संक्रमित मरीजो को जरूरत पडने पर ही रेफर करने के निर्देश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें