https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 अप्रैल 2021

शतक छूने को बेताब अनूपपुर में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


शतक छूने को बेताब अनूपपुर में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि

अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब शतक छूने को बेताब हैं एक दिन में 93 संक्रमितों की संख्या अबतक की सबसे बड़ी हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लाकडउन की बवधि बढ़ाकर 19 अप्रैल तक कर दी हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्राप्त 373 रिपोर्ट में 93 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2598 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 32 स्वस्थ होकर रवाना हुए। वर्तमान में सक्रिय 260 है। अब तक 2321 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...