https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

अनूपपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी से दो स्थानों में,320 के लक्ष्य में 318 ने कराया टीकाकरण

 उपलब्धता के बाद जिले के 26 सेंटरों पर होगा टीकाकरण


अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से नागरिकों की जान बचाने की मुहिम में अनूपपुर जिले में 3 अप्रैल को एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी पड़ गई। लक्ष्य के अनुसार निर्धारित वैक्सीनेशन आंकड़े भी कम पड़ गए। जिससे शनिवार को दो स्थानों के तीन केंद्रो में अनूपपुर जिला चिकित्सालय के दो एव पुष्पराजगढ़ में एक केंद्र में 320 के लक्ष्य में 318 को टीकाकरण किया गया। वहीं प्राप्त आंकड़ों में 2 अप्रैल को जिले के लिए 2507 के लक्ष्य में मात्र 2420 डोज ही उपलब्ध हैं। जिसे देखते हुए शनिवार को 24 केद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रोक दिया गया है। वहीं वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर बताया कि रविवार रात तक शासन द्वारा वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी। फिलहाल जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को दूसरी बार रोक दिया गया है। इससे पूर्व 22 मार्च को जिले में वैक्सीन की डोज की कमी पर एक दिन का टीकाकरण कार्यक्रम रोकना पड़ा था। वहीं शनिवार को 350 लोगों को लगाने का लक्ष्य हैं। टीकाकरण समाप्त होने तक लक्ष्य के करीब पहुंचे की आश हैं।

सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में वर्तमान में 26 सेंटरों पर टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस सप्ताह शासन द्वारा तीन दिनों के लिए 2507 वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें गुरूवार 2 अप्रैल को 2103 डोज लगाए गए। इनमें अनूपपुर विकासखंड स्तर पर 6 सेंटर पर 790 के लक्ष्य में 570 लगभग 72.15 प्रतिशत, जैतहरी के 5 सेंटर पर 500 के लक्ष्य में 508 लगभग 101.60 प्रतिशत, कोतमा विकासखंड के 6 टीकाकरण सेंटर पर 620 के लक्ष्य में 579 लगभग 93.39 प्रतिशत और पुष्पराजगढ़ के 7 सेंटर पर 760 के लक्ष्य में 446 लगभग 78.76 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। कुल 2507 के लक्ष्य में 2103 बेनीफेशरी को टीका लगाया गया।

45-59 वर्ष आयु के नागरिकों में टीकाकरण के प्रति नहीं रूचि

जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान में जहां 60 वर्ष से अधिक के आयु वाले नागरिक टीकाकरण में रूचि दिखा रहे हैं। वहीं 45-59 वर्ष आयु के नागरिक टीकाकरण से दूरी बना रहे हैं। जबकि शासन ने अब ऐसे नागरिकों जो किसी बीमारी से ग्रस्ति हो के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट की प्रमाणता से मुक्त कर दिया है। बावजूद ऐसे अधेड़ आयु के नागरिक टीकाकरण के लिए आगे नहंी आ रहे हैं। जिसके कारण अबतक टीकाकरण के निर्धारित 193053 के लक्ष्य में 26999 लोगों का टीकाकरण हो सका है। जबकि 60 वर्ष आयु से उपर के निर्धारित 58100 के लक्ष्य में 12153 नागरिक टीका लगवा चुके हैं।

2 अप्रैल तक कितना टीकाकरण

श्रेणी              डोज    लक्ष्य    प्रगति   प्रतिशत

हेल्थकेयर वर्कर्स   प्रथम    4983   4145   83.18

फ्रंटलाइन वर्कर्स   प्रथम    2779   2359   84.89

हेल्थ केयर वर्कर्स द्वितीय   4145    2662  55.22

फ्रंटलाइन वर्कर्स  द्वितीय   2359  1312      61.10

45-59 वर्ष        प्रथम   193053    4251   2.20

                द्वितीय    4251     66   1.55

60 प्लस         प्रथम     58100  12153 20.92

                 द्वितीय    12153   51  0.42

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एससी राय ने बताया कि कम वैक्सीन की जानकारी भोपाल दी गई हैं, रविवार की रात तक आने की सभ्भावना हैं जिसके आधार आगे टीकाकरण कार्यक्रम संचालित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में 3 शिक्षक एवं 1 भृत पर मामला दर्ज

सोशल मीडिया में वॉयरल वीडियो में केंद्र के बाहर से शिक्षक भेज रहें थे नकल समग्री, केंद्राध्यक्ष हटाये गये  अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत 27 ...