अनूपपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित उच्चस्तिरिय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णयों में रविवार को प्रदेश के जिले पूर्णत: बंद रहेंगे। इससे जिलों के कलेक्टरों को अवगत कराया गया हैं।
बैठक में लिए गयें निर्णयों में प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक कार्य करेंगे, शनिवार रविवार बंद रहेंगे। प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालिन कफ्यू रहेगा। प्रदेश के समस्त जिलों के नगरीय क्षेत्रों में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार लॉकडाउन रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें