नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले से घर घर जांच कराने के निर्देश, पूर्व संविदाकर्मियों को सेवाएं बहाल
अनूपपुर। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों और उनकी सुरक्षा में अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रबंधक ने व्यापक स्तर पर तैयारियां आरम्भ कर दी है। जिसमें जिला चिकित्सालय में गम्भीर मरीजों के इलाज के लिए रखने के साथ सामान्य रूप से संक्रमित को तत्काल स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य लाभ देने जिले के सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार किए गए हैं। इनमें जैतहरी, फुनगा, वेंकटनगर, परासी, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम, जिसमें आबादी के अनुसार 10-15 बिस्तर तैयार रखा जा रहा है। इसके लिए ऑक्सीजन के भंडारण के लिए भी निर्देशित किए गए है। वहीं नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमलो को घर घर जाकर जांच करने निर्देशित किया गया है। हालांकि कर्मचारियों की कमी के कारण यह अभियान शुरू नहीं हो सका है। जानकारी अनुसार कर्मचारियों की कमी को दूर करने और कोरोना संक्रमितों की सेवाओं के लिए पूर्व संविदाकर्मियों को फिर से वापस बुला लिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. एससी राय ने बताया कि जिले में संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में पहली बार रविवार को 197 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 636 है। इनमें 52 जिला आइसोलेट सेंटर में भर्ती है। शेष 584 संक्रमित होम आइसोलेट हैं। जबकि अबतक जिले के 25 नागरिकों की मौत हो चुकी है। डॉ. राय ने बताया कि सीएचसी सेंटर पर सामान्य हालत के संक्रमित मरीजों को भर्ती करने निर्देशित किया गया है, गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा या जरूरत के अनुसार शहडोल रेफर किए जाएंगे।
पूर्व संविदाकर्मी की वापसी
जिले में कोविड स्टॉफों की कमी को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने पिछले वर्ष संविदा के रूप में भर्ती किए गए 79 कर्मचारियों को फिर से वापसी के आदेश रविवार को दी गई जहां सोमवार को सभी को आदेश देकर आज से ही कार्य करने के निर्देश दिये गयें। इस सम्बंध में सीएमएचओ द्वारा स्टाफो की कमी पर पूर्व में कोविड प्रभारी मंत्री अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित किया था, जिसमें अब कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं। वहीं महिला बाल विकास विभाग अधिकारियों से चर्चा कर मैदानी अमलो को तैयार करने निर्देश दिए गए हैं।
संक्रमण को मान रहे मौसमी, ऑक्सीजन लेबल कम
सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. एससी राय ने बताया कि वर्तमान में मौसम बदलाव के साथ कोरोना का भी लहर तेजी से फैल रहा है। जिसमें अबतक अनूपपुर में जितने भी कोरोना सम्बंधित गम्भीर मामले आए वे क्रिटिकल स्टेज में पाए गए। लोगों ने कोरोना संक्रमण को भी सामान्य मौसमी संक्रमण मानकर बिना जांच कराए ही स्थानीय स्टोर से दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण ऐसे संक्रमित लोगों को गम्भीर बना रहा है। ऐसे लोग जिन्हें संक्रमण सम्बंधित लक्षण महसूस हो, तत्काल जांच कराए, स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक को सूचना दें, ताकि समय पर इलाज कर जान बचाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें