अनूपपुर। कोरोना नियमों के उल्लंघन पर बुधवार को कोतमा एसडीएम ने बिजुरी नगर में छापामार कार्यवाई करते हुए 4 दुकानों पर दुकान खोलकर ग्रहको भीड़ जमा करने पर तीन दिनों लिए सील कर दिया। वहीं मास्क न पहनने पर 280 लोगो की चलानी कार्यवाई की।
एसडीएम ऋषि सिंघई ने बताया कि बुधवार को छापामारी करते हुए बिजुरी नगर में 4 दुकानों में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक दुकान तथा जनरल स्टोर के संचालकों द्वारा कोरोना नियमों के पालन न करने, दुकानों में लोगो की भीड़ एकत्रित होने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कार्यवाई करतें हुए 3 दिन के लिए सील किया गया, साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने सडक़ों बेवजह घूमने और मास्क न लगाने पर 28 लोंगो पर कार्यवाई करतें हुए 2800 जुर्मना वसूल किया गया। इस दौरान प्रशासनिक, पुलिस सहित नगरपालिका की टीम शमिल रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें