https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

8 में से 6 उपार्जन केंद्रों में अबतक नहीं हुई बोहनी,25 मई तक होगी खरीदी


1583
किसानों ने कराया पंजीयन, 25000 क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य

अनूपपुर। जिले में 1 अप्रैल से गेहूं का उपार्जन कार्य शुरू हो चुका है लेकिन मौसम के बार-बार खराब होने से फसल की कटाई और गहाई का कार्य प्रभावित हो रहा है इस वजह से गेहूं उपार्जन तेजी से शुरू नहीं हो पा रहा है। जिले में 8 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां गुरूवार को दो समितियों में गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को किसी भी केंद्र में बोहनी तक नहीं हो सकी।

जिला खाद्य अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को जैतहरी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में 2 किसानों ने 40 क्विंटल और कोतमा समिति में एक किसान ने 20 क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य 1975 प्रति क्विंटल की दर से विक्रय किया है। वहीं 23 अप्रैल को कोई भी किसान उपार्जन केंद्र में अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं पहुंचा हैं। 1 अप्रैल से 25 मई तक उपार्जन कार्य का समय निर्धारित किया गया है। किसानों के सामने एक माह का और समय अपनी उपज विक्रय करने के लिए रह गया है लेकिन मौसम में हो रहे बार-बार बदलाव की वजह से वह गेहूं की कटाई और गहराई जल्द पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बारिश होने से फसल भीग रही है। जिले के 6 उपार्जन केंद्र भेजरी ,बेनीबारी, अनूपपुर ,निगवानी ,राजेंद्रग्राम, और अनूपपुर के कृषि उपज मंडी शेड में सन्नााटा पसरा हुआ है अभी यहां किसानों ने दस्तक नहीं दी है।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में इस वर्ष 25000 क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। 1583 किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन कराया हुआ है। जहां सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक कोरोना गाइडलाइन के तहत खरीदी केंद्र में किसान उपज विक्रय करने आ सकेंगे जिन्हें सात दिवस में भुगतान कर दिया जाएगा। खरीदी केंद्र आने के दौरान किसानों को ऋण पुस्तिका, बैंक की पासबुक छाया प्रति, समग्र आईडी अथवा आधार कार्ड आवश्यक रूप से लाना होगा। जिले में इस वर्ष गेहूं 32.57 हेक्टेयर रकबा में बोया गया है। पिछले एक सप्ताह से हवा आंधी और बारिश की वजह से किसान फसल की कटाई और खलिहान में रखे कटी फसल की गहाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे वह उत्पादित अनाज गेहूं का विक्रय खरीदी केंद्र में करने जा नहीं पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...