https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण,समय से पूरा करनें के दियें निर्देश


संभागायुक्त ने पवित्र नगरी में चल रहें कार्यो का किया निरिक्षण
,
समय से पूरा करनें के दियें निर्देश

अनूपपुर। नवागत संभागायुक्त राजीव शर्मा ने मंगलवार को पवित्र नगरी अमरकंटक का दौरा मां नर्मदा का दर्शन कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संभागायुक्त शर्मा ने मंदिर दर्शन पश्चात पैदल चलकर  अमरकंटक नगरी का निरीक्षण करतें हुए पुष्कर सरोवर चल रहे कार्य समझा और इसे समय से पूरा करने के निर्देश  दिये। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि अभी मैं समझ रहा हूं और चल रहें कार्यो का अवलोकन कर समय सीमा में करने के निर्देश दिये गयें हैं। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी सहित विभागिय अमला मौजूद रहा।         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...