25 का कटा चालान, टीका लगाने के फेर में भूले कोरोना गाइड लाइन
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगो को बचाने के लिए जिले नगारिय क्षेत्रों में तीन दिन का लाकडाउन लगाया हैं। शनिवार को व्यापाक असर देखने को मिला, जिला मुख्यालय अनूपपुर समेत जैतहरी, कोतमा, बिजुरी,पसान,राजनगर, डोला, डूमरकछार और अमरकंटक सहित तहसील मुख्यालय राजेन्द्रग्राम में प्रशासनिक सख्ती में नगरीय जनजीवन घरों में बंद रहें। बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर पूर्णत: बंद रहे। शासकीय कार्यालयों पर ताला लटका रहा। पुलिस के वाहनों की आवाज पूरे समय सुनाई देती रहीं।
पुलिस का कहना है कि रविवार को भी शहर के प्रत्येक चौराहों पर बेरिकेट लगवाते हुए पुलिस बलों की उपस्थिति में पूर्णत: लॉकडाउन को पूरा कराया जाएगा। इसी तरह जैतहरी, पसान, कोतमा, राजेन्द्रग्राम, राजनगर, डोला, डूमरकछार में भी लॉकडाउन शांतिपूर्ण लगा रहा।
कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने लगभग ६० घंटे का नगरीय लॉकडाउन शुक्रवार की शाम 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहेंगा। 10 अप्रैल की सुबह इसका व्यापाक असर दिखा। जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित आठों नगरिय निकाय के साथ राजेन्द्रग्राम तहसील मुख्यालय पूर्णत: बंद रहा। बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के शटर पूर्णत: बंद रहे। शासकीय कार्यालयों पर ताला लटका रहा। वहीं पुलिस वाहनों से नगर का जायजा लेते रहे। इस दौरान जरूरतमंद लोग मास्क पहनकर आवाजाही करते नजर आए। बस स्टैंड में भी कम संख्या में ही यात्री नजर आए।
25 का कटा चलान
बंद के दौरान सडक़ों में अनवाश्यक घूम रहें लोगों का इंदिरा तिराहें पर शनिवार की शाम चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंन्द्रो ने बताया कि सडक़ों में अनवाश्यक आवाजाहीं करने वाले 25 लोगो से 25 हजार रूपए का चलाना काट घर से न निकलनें की हिदायत दी।
टीका लगाने अड़े बेनेफेशरी, सावधानी की अनदेखी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे से बचाव में शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद 12 सेंटरों पर टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। हालांकि दोपहर दो बजे टीका समाप्त हो गया जिससे टीकाकरण बंद कर दिया गया। वहीं टीका लगाने लोगों की भीड़ आतुर नजर आई, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते हुए पहले हम पहले हम जैसी नीति में ऑनलाइन पंजीयन कराने का प्रयास किया। जिसमें सावधानियां गौण हो गई, हालांकि बाद में स्वास्थ्य प्रशासन ने लोगों को समझाते हुए भीड़ को खत्म किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें