प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर, दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश
अनूपपुर। दो दिन पूर्व कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने लोगों से यह अपील की थी कि कोरोना संक्रमितों के नाम उजागर ना किये जाएं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा संक्रमितों के नाम उजागर किये गये। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम कमलेस पुरी ने नाम उजागर करने वाले युवको जमकर फटकार लगाई।
शुक्रवार को शिकायत मिलने पर आरोपी व्यक्ति को थाने में तलब कर एसडीएम ने युवकों कड़ी फटकार लगाते हुए फिर ऐसा ना करने को कहा। एसडीएम ने ऐसे लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों के नाम मीडिया में सामने लाने पर या उसकी पहचान उजागर करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें