https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

संक्रमितों का नाम उजागर करने युवक को एसडीएम ने लगाई फटकार


प्रशासन ने दिखाए सख्त तेवर,
दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश

अनूपपुर। दो दिन पूर्व कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने लोगों से यह अपील की थी कि कोरोना संक्रमितों के नाम उजागर ना किये जाएं। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा संक्रमितों के नाम उजागर किये गये। जिस पर शुक्रवार को एसडीएम कमलेस पुरी ने नाम उजागर करने वाले युवको जमकर फटकार लगाई।

शुक्रवार को शिकायत मिलने पर आरोपी व्यक्ति को थाने में तलब कर एसडीएम ने युवकों कड़ी फटकार लगाते हुए फिर ऐसा ना करने को कहा। एसडीएम ने ऐसे लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना संक्रमितों के नाम मीडिया में सामने लाने पर या उसकी पहचान उजागर करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नगरीय प्रशासन ने जैतहरी नप की पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को थमाया नोटिस, 15 दिनो में मांगा जबाब

₹32 लाख की स्वच्छता सामग्री की खरीदी का नहीं कोई हिसाब, जांच में पाया दोषी   अनूपपुर। जैतहरी नगर परिषद में वर्ष  2020 में स्वच्छता सामग्री क...