https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

अनूपपुर में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि


 अनूपपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मंगलवार को गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्राप्त 108 रिपोर्ट में 7 नये व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजने व होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के सम्पर्क में लेने की कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीयहै कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में जिले में 2328 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में सक्रिय 142 है। अब तक 2170 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं तथा 16 की मृत्यु हो चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्नी की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 6000 रू का जुर्माना

अनूपपुर। द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर में पत्नी की हत्या के आरोपी 49 वर्षीय बलदीर सिंह पुत्र राम...