अनूपपुर। प्रभारी एवं खाद्य मंत्री ने बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में अनूपपुर थोक एवं फुटकर सब्जीमंडी को हटाने के प्रस्ताव पर अनूपपुर नगर पलिका अधिकारी ने गुरूवार को जारी आदेश में कहा हैं कि 16 अप्रैल से नवीन स्थान नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ में लगाने के निर्देश सभी सब्जी विक्रेताओं को दिए हैं।
मुख्य नपाधिकारी ने अपने आदेश में कहा हैं कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गये निर्णय पर सब्जी विक्रय का कार्य नवीन बसस्टैंड चचाई रोड़ वार्ड नं. 2 होगा
Nahi
जवाब देंहटाएं