https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

संक्रमण काल में सभी दुकान खोले जाने का व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर
। जिला दंडाधिकारी द्वारा लगाए गए कोरोना कफ्र्यू के बाद जिला मुख्यालय के व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन का विरोध करते हुए 12 अप्रैल को नगर की समस्त दुकानों को खोले जाने व अपनी समस्याओं के निदान हेतु आग्रह करते हुएका ज्ञापन अपर कलेक्टर सरोधन सिंह को सौंपा। सभी ने कलेक्टर से  जहां व्यापारियों ने सभी दुकानदारों को सीमित अवधि में दुकान खोलने की अनुमति मांगी। व्यापारियों ने बताया कि इस कोरोना काल में सभी वर्ग समस्या से ग्रस्त है, सभी व्यापारी केन्द्र व रा'य सरकार की गाइड लाइन मानने को तैयार है। आर्थिक गतिविधियों को बाधित न करते हुए समस्त व्यापारियों को दुकान खोलने की मांगी गई। ज्ञापन सौंपने में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, नियाज अहमद, सुखलाल ताम्रकार, अतुल ताम्रकार, राजेश कुमार, अभिलाष गुप्ता, मो. सद्दाम, दुबेन्द्र सोनी, प्रभाशंकर तिवारी, राकेश गौतम सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...