https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 11 अप्रैल 2021

कोरोना से अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पहली मौत ,अब तक 16 की बाहर हुई मौत


अनूपपुर
। कोरोना संक्रमण का असर जिले में बढ़ते क्रम में शनिवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह सहित 61 लोगों की पुष्टि होने के बाद विधायक ईलाज हेतु भोपाल चिरायु की शरण में हैं। वहीं रविवार को अनूपपुर में कोरोना संक्रमण से एक 38 वर्षीय महिला की मुत्यु की पुष्टि जिला चिकित्सालय से हुई हैं।

जानकारी अनुसार भालूमड़ा निवासी महिला को परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रविवार की सुबह भर्ती कराया गया जहा उपचार के दौरान मुत्यु हो गई।

सीएमएचओं डॉ. एससी राय ने बताया कि मृतिका के पिता की मृत्यु 10 अप्रैल को अंबिकापुर में कोरोना से हुई थी, मृतिका अपने मायके बिजुरी गई थी, जब उसे जिला चिकित्सालय लाया गया तो उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। यह जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत हैं।

उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी अपने परिवार में कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसका कोविड टेस्ट आवश्य कराएं। वहीं जिले में मारने वालो की संख्या 17 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह का पुलाव खाने से इंगांराजवि अमरकंटक की दो अधिक्षका सहित लगभग 100 छात्राएं को फूड प्वाइजनिंग

रजिस्टर और मेस वार्डन के साथ आज होगी बैठक के बनेगी जांच कमेटी- जनसंपर्क अधिकारी   अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकं...