https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

बैंक से निकल रही वृद्धा को बदमाश ने मारा धक्का, नकली नोट छोड़ असली नोट लेकर हुआ फरार

मामला म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर के गेट के बाहर का
अनूपपुर ग्राम दुलहरा की वृद्धा मुन्नी बाई पति गेदू कोल द्वारा अपने उपचार के लिए शुक्रवार ६ मार्च को म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर में एक हजार रूपए निकाल कर जैसे ही बैंक के बाहर निकली,इतने में ही अज्ञात युवक द्वारा वृद्धा को अचानक बैंक के गेट के बाहर धक्का मार उसके 500-500 रूपए के दो नोट जमीन के नीचे गिरा दिया, जिसके बाद अज्ञात युवक द्वारा तत्काल ही नोट को उठाते हुए उसे बदलकर वृद्धा को भारतीय मनोरंजन बैंक के 500-500 के दो नकली नोट पकड़ा कर वहां से चपंत हो गया।


 वृद्धा मुन्नी बाई ने बताया कि उपचार के लिए वृद्धा पेंशन की राशि एक हजार रूपए निकालवाने दोपहर लगभग 1 बजे के पास पहुंची, जहां पर उसने म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा अनूपपुर पहुंच कर अपना खाते से एक हजार रूपए निकाले, उसे बैंक कैशियर ने वृद्धा को 500-500 के दो नोट दिए। जहां वृद्धा ने रूपए लेकर जैसे ही बैंक के बाहर निकलती है, वैसे ही एक अज्ञात व्यक्ति वृद्धा को बैंक के गेट के बाहर ही धक्का मार उसके दोनो नोट नीचे गिरा दिया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोनो नोट उठाकर उसे बदलते हुए वृद्धा को 500-500 के दोनो नोट को बदलते हुए भारतीय मनोरंजन बैंक के दो 500-500 के नोट देते हुए वहां से भाग निकला। वृद्धा ने बताया वह अनपढ़ होने के साथ ही उस नकली नोट की पहचान उस वक्त नही कर सकी और बैंक के बगल लगे दवा दुकान में दवा लेते समय उसे नकली नोट के बारे में जानकारी लगी। वहां उपस्थित लोगो ने तत्काल ही वृद्धा को कोतवाली अनूपपुर में शिकायत दर्ज करने की समझाईश दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...